Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022 – बिना परीक्षा के भर्ती आवेदन आज से शुरू

Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022 , Swami Vivekanand Model school , स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल वैकन्सी 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं , swami vivekanand model school Vacancy 2022 के फोर्म 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2022 तक किए जाएंगे , इसके आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे , और यह भर्ती बिना परीक्षा सीधे ही इंटरव्यू के आधार पर होगी

इस model school rajasthan vacancy 2022 के लिए सारी जानकारी आपको यहाँ पर मिल जाएंगी , Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022 online Apply kaise kare , Rajasthan Vivekanand Model School Bharti 2022 Last Date व योग्यता सारी जानकारी को यहाँ से देखे ,

Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा , आवेदन शुल्क

Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022 Age Limit and application fees को यहाँ से देखे

आयु सीमा : इस भर्ती के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक इस भर्ती के पात्र नहीं होंगे ,

आवेदन शुल्क : इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया हैं ,

Rajasthan Swami Vivekanand Model School Vacancy 2022 Qualification

स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल भर्ती 2022 के लिए योग्यता सभी पदों पर अलग – अलग रखी गई हैं , इसकी जानकारी को यहाँ से देखे

पद का नाम योग्यता
प्रधानाचार्यवर्तमान मे प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हो
व्याख्यातावर्तमान मे व्याख्याता पद पर कार्यरत हो / 2 वर्ष के संबंधित विषय मे अध्यापक अनुभव के साथ
व्याख्याता (सूचना)वर्तमान मे व्याख्याता पद पर कार्यरत हो एवं बीई व बीटेक / ओ लेवल / कंप्युटर संबंधित डिग्री / डिप्लोमा / 3 वर्ष के संबंधित विषय मे अध्यापक अनुभव के साथ एवं संबंधित योग्यता
वरिष्ठ अध्यापकवर्तमान मे व्याख्याता पद पर कार्यरत हो / 1 वर्ष के संबंधित विषय मे अध्यापक लेवल 2 मे अनुभव के साथ
पुस्तकालय अध्यक्षवर्तमान मे पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कार्यरत हो (ग्रैड 2 )/ 1 वर्ष के अनुभव के साथ (ग्रैड 3)
प्रयोगशाला सहायकवर्तमान मे प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत हो ,
वरिष्ठ सहायकवर्तमान मे वरिष्ठ सहायक / कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हो , व कंप्युटर की जानकारी
कनिष्ठ सहायकवर्तमान मे कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हो , व कंप्युटर की जानकारी

Rajasthan Vivekanand Model School Vacancy 2022 Rules And Instruction

स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल भर्ती 2022 के लिए नियम व निर्देश के लिए आप यहाँ से पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं ,

  • स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में पदस्थापन हेतु राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक पात्र होंगे।
  • जिन कार्मिकों की नियुक्ति राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण सेवा नियम 2011 के अन्तर्गत हुई है वे कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं है।
  • पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम 02 वर्ष होगा, लेकिन कार्मिक की सेवा संतोषप्रद नहीं होने पर 02 वर्ष से पूर्व भी कार्मिक को नियोक्ता/ सक्षम अधिकारी हेतु कार्यमुक्त किया जा सकेगा।
  • 5 वर्ष होने के पश्चात , पद स्थापित भी किया जा सकता हैं ,
  • अभ्यर्थी अधिकतम दो जिलों के लिए आवेदन कर सकता है , और इसके लिए वो केवल एक बार इंटरव्यू देना होगा ,
  • मॉडल विद्यालय तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) से मॉडल विद्यालय के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
  • अभ्यर्थी के विरूद्ध वर्तमान में किसी भी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित / लम्बित नहीं होनी चाहिए। 4. अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है।
  • साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज मय ऑनलाईन आवेदन पत्र की हस्ताक्षरित प्रति मॉडल स्कूल में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। 
  • आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे
  • आवेदनकर्ता को ऑनलाईन साक्षात्कार की दिनांक, स्लॉट, समय व पैनल रूम के लिंक की सूचना शाला दर्पण स्टॉफ विण्डो / मोबाईल नम्बर (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा गया है) पर प्रेषित की जायेगी अतः अपना स्टॉफ विण्डो / मोबाईल चैक करते रहें।
  • हनुमानगढ, चुरू, सीकर, झुंझुनू भरतपुर व कोटा जिले में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय संचालित नहीं होने के कारण आवेदनकर्ता इन जिलों के लिये आवेदन नहीं कर पायेगें। 
  • अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन के साथ-साथ अंग्रेजी में लिखने और बोलने की क्षमता ।
  • राजस्थान, भारत एवं विश्व सम्बन्धी सामान्य ज्ञान ।
  • कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण, इन्टरनेट / ई-मेल का प्रयोग, डाटा संग्रहण एवं स्थानान्तरण, वर्ड / एक्सल / पॉवर पाईन्ट / स्मार्ट क्लास / ई-कन्टेन्ट निर्माण आदि में क्षमता । अपने विषय / जॉब की पूर्ण जानकारी ।
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ ।

बाकी की सम्पूर्ण जानकारी आपको नोटिफिकेशन मे मिल जाएगी ,

Rajasthan Vivekanand Model School Vacancy 2022 Interview

  • कोरोना के चलते इसे ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित किया जाएगा
  • समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप / मोबाईल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर / ऐप इन्स्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे कैमरा तथा ऑडियो डिवाईस (माईक व स्पीकर ) हो व अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें।
  • अभ्यर्थी एसे स्थान पर बैठे जहां पर इंटरनेट स्पीड , अच्छी लाइट , पावर सप्लाइ की आवश्यकता पूरी हो सके ,
  • अपनी वेशभूषा का अवश्य ध्यान रखे जब इंटरव्यू हो ,
  • इंटरव्यू के दौरान अपना केमरा , माइक आदि को बंद रखे जब तक आपसे इंटरव्यू नही किया जाए ,
  • साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी के पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए।

Rajasthan Vivekanand Model School Vacancy 2022 Important Link And Date

Form Filling Date02 December 2022
Rajasthan Vivekanand Model School Vacancy 2022 Last Date08 December 2022
Apply NowClick here
swami vivekanand govt model school rajasthan listClick here
Download NotificationDownload
Official Websitehttps://rajsmsa.nic.in
Join TelegramClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top