Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Full Notification – आवेदन 15 दिसंबर तक

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 , राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 के आवेदन 15 नवंबर से शुरू हो चुके हैं , ambedkar dbt voucher yojana form last date 15 दिसंबर रहेगी , dbt voucher yojana rajasthan नोटीफिकेशन जारी होने के बाद इसके आवेदन शूरु होने जा रहे हैं ,

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Full Notification

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Notificaion

इस योजना का उद्देश्य  उन कॉलेज विधयार्थियों को दिया जाता हैं जो अपने घर से दुर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हो , उनके लिए यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई , यह योजना सिर्फ घर से दुर रहकर अपनी पढ़ाई करने वालों के लिए ही हैं , इसमे सरकार द्वारा हर माह 2000 (10 माह के लिए ) का भत्ता दिया जाता हैं ,

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Full Notification - आवेदन 15 दिसंबर तक Rajasthan Board Class 10th Model paper 2023 को यहाँ से डाउनलोड करे Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Full Notification - आवेदन 15 दिसंबर तक

2022-2023 मे राजस्थान राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 मे कुल 5000 स्टूडेंट को लाभान्वित किया जाएगा , जिसमे हर माह 2000 रुपये की किश्त कॉलज विधार्थी को डी जावेगी , इसके लिए आवेदन की योग्यता स्नातक व स्नातकोतर होनी चाहिए , इस योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत SC, ST, OBC, MBC, EWS और Minority के छात्रों को देय होगा। और डीबीटी योजना योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जावेगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana Eligibilty 2022

Ambedkar DBT Voucher Yojana के लिए निम्न योग्यता रखी गई हैं , जिसे आप यहाँ से देख सकते हैं ,

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अति पिछड़ा वर्ग , आर्थिक पिछड़ा वर्ग , अल्प संख्यक श्रेणी से हो
  • आवेदक के माता – पिता की आय 2.5 लाख से कम हो
  • किसी भी राजकीय विधालय मे नियमित छात्र हो
  • उस आवेदक द्वारा पिछली कक्षा मे 75% अंक प्राप्त किए हो
  • इस योजना के लिए आवेदक का अपने घर से दूर रहकर अध्ययनरत होना आवश्यक हैं ,

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Required Documents

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 आवेदन के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक हैं ,

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक (डिटेल्स के लिए )
  • पासपोर्ट साइज़ का फोटो
  • मोबाईल न

How To Apply For Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022

भीमराव अंबेडकर डीबीटी योजना मे आवेदन करने के लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स दी गई हैं , उसे एक बार जरुर देखे

  • इस आवेदन को स्वयं से या किसी नजदीकी ई- मित्र सेंटर पर अपना आवेदन कर सकते हैं
  • सबसे पहले आपको sso id पर लॉग इन करन होगा ]
  • उसके बाद SJE (सामाजिक न्याय विभाग) पोर्टल पर क्लिक करे
  • उसके बाद भीमराव अंबेडकर योजना पर क्लिक करके आवेदन फर्म मे पूछी गई जानकारी को फिल करन होगा ,
  • आवेदन को पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे
  • उसके बाद एक प्रिन्ट आउट को सेव कर लेवे

Important Links & Dates Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022

Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Form Start15 November 2022
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2022 Form Last Start15 December 2022
Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply OnlineClick here
DBT Voucher Yojana official NotificationClick here
Official websiteComing Soon

Ambedkar dbt voucher yojana kya hai ?

ambedkar dbt voucher yojana के लिए पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दे डी गई हैं एक बार जरूर देखे

Ambedkar dbt voucher yojana full form क्या हैं ?

Ambedkar Direct Benefit Transfer voucher yojana के नाम यह योजना हैं ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top