SSC CHSL 2023 Notification आवेदन आज से शुरू

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा SSC CHSL Notification 2023 के लिए लगभग 1600 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं , Staff Selection Commission द्वारा Combined Higher Secondary Level के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए गए हैं , इसके लिए आवेदन 8 जून तक किए जाएंगे , SSC CHSL 2023 Vacancy के लिए आपको आवेदन से लेकर आयु सीमा , योग्यता , परीक्षा तिथि तक की जानकारी आप तक देने जा रहे हैं ,

SSC CHSL 2023 Notification

SSC CHSL 2023 Notification Details

SSC CHSL Vacancy 2023 के लिए जुड़ी तमाम जानकारी को आप तक यहाँ पर पहुचाने जा रहे हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आपको ssc.nic.in वेबसाईट पर जाना होगा ,

Vacancy NameSSC CHSL 2023
Conducted ByStaff Selection Commission
SSC CHSL Total Vacancy1600+
Start Online form9 May 2023
Last Date form8 June 2023
Pay Scale (Salary)Post Wise
CBT SSC CHSL Exam DateAugust Month
Notification DownloadClick here
Official Websitessc.nic.in

SSC CHSL 2023 Application Form Fees

Staff Selection Commission द्वारा आवेदन फोरम की फीस के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। और अन्य सभी वर्ग और महिलाओ के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया हैं ,

  • Gen/ OBC/ EWS -Rs. 100/-
  • SC/ ST/ PwD – Rs. 0/-
  • Mode of Payment – Online

SSC CHSL Vacancy 2023 Age Limit

SSC CHSL 2022 Notification के लिए आयु सीमा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके लिए नोटफकैशन को डाउनलोड कर देखे

SSC CHSL 2023 Educational Qualification

SSC 2023 CHSL के लिए योग्यता के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए , और साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि से पहले उसके पास 12वीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं ,

SSC 2023 CHSL Selection Process

SSC CHSL 2023 Notification के अनुसार अभ्यर्थी को निम्न प्रोसेस से गुजरना होगा , जो निम्न हैं ,

  • Written Exam – Tier 1
  • Written Exam – Tier 2
  • Typing Test (Skill Test)
  • Document Verification
  • Medical Test

SSC CHSL 2023 Syllabus & Exam Pattern

SSC CHSL 2023 Exam Pattern , SSC CHSL 2023 Syllabus के लिए आप यहाँ से देखे

SSC CHSL 2023 Tier 1 Syllabus & Exam Pattern

SSC CHSL Tier 1 CBT कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। इसमें सभी प्रश्न MCQ टाइप पर आधारित होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसमें सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 60 मिनट का समय और दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा। सामान्य अंग्रेजी के सेक्शन को छोड़कर बाकी प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा।

SubjectNo. of MCQMax Marks
English Language2550
General Intelligence2550
Quantitative Aptitude2550
General Awareness2550
Total100 Q200 MM

SSC CHSL 2023 Tier 2 Syllabus & Exam Pattern

PARTSubjectNo. of MCQMMTime
Section-I:
Module-I: Mathematical Abilities
Module-II: Reasoning and General Intelligence.
601801 HR
Section-II:
Module-I: English Language and Comprehension
Module-II: General Awareness
601801 HR
PART-I
(2h:15 minutes)
Section-III:
Module-I: Computer Knowledge
154515 Min
PART-IIModule-II: Skill Test/ Typing Test Module (Two Part)15 + 10 Min

How To Apply SSC CHSL Form 2023

SSC CHSL 2023 आवेदन फोरम को भरने के लिए आपको यहाँ पर सामान्य निर्देश दिए जा रहे हैं , और साथ ही नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वरक जरूर पढे

  • सबसे पहले ssc.nic.in ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
  • उसके बाद यदि आपने यूजर हो तो अपना अकाउंट साइन अप करें या लॉगिन करें
  • उसके बाद CHSL Recruitment Form Apply Now पर क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म को संबंधित जानकारी भरकर सावधानीपूर्वक सबमिट करें
  • आवेदन शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा , भुगतान कर आवेदन की प्रतिलिपि को डाउनलोड कर ले , व अपने पास सेव करके रखे

Important Links

Form Starting Date9 May 2023
Form Last date8 June 2023
Apply NowClick here
Official NotificationClick here
Official Websitewww.ssc.nic.in

1 thought on “SSC CHSL 2023 Notification आवेदन आज से शुरू”

  1. Pingback: India Post GDS Vacancy 2023 बिना परीक्षा होगी यह भर्ती आवेदन शुरू - Rajasthan Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top