RSMSSB Dress Code 2024 इस साल यह रहेगा राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओ का ड्रेस कोड

RSMSSB dress code 2024 , RSMSSB Exam dress code , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2024 मे आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Dress Code रूल जारी कर दिए गए हैं , इसके द्वारा अभ्यर्थी RSMSSB Dress Code का पालन करके परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो सकेगा , ड्रेस कोड नहीं होने की दशा मे अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा , यहाँ से देखे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Board) द्वारा आयोजित परीक्षाओ के लिए Instruction/ Dress code

RSMSSB Dress Code

RSMSSB Dress Code – Latest Update

RSMSSB ड्रेस कोड को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया हैं जो वर्ष 2024 मे आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ मे लागू रहेगी इन परीक्षाओ मे अभ्यर्थीयो को परीक्षा केंद्र पर दिए गए नियमानुसार ही उपस्थित होना होगा यह RSMSSB 2024 Exam Dress Code इन परिक्षाओ मे रहेगा – RSMSSB Sanganak Exam 2024 , RSMSSB CHO Exam 2024 , Mahila Supervisor Vacancy 2024 , Anganwadi supervisor vacancy 2024 , RSMSSB LDC Vacancy 2024, RSMSSB Pashu Paricharak Bharti 2024 , RSMSSB Hostel Superintendent Exam 2024 ,RSMSSB Hostel Warden Exam 2024 ,

आप यहाँ से परीक्षा केंद्र पर मान्य ड्रेस कोड की जानकारी को देख पाएंगे

RSMSSB Exam Dress Code General Instruction

  • अभ्यर्थी को समय से पूर्व 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा ताकि आपकी तलाशी के बाद आपको अपने नियत स्थान पर बिठाया जा सके !
  • कोरोना गाइड्लाइन की पालना करते हुए परीक्षा केंद्र पर मास्क अनिवार्य होगा !
  • अभ्यर्थी द्वारा एक प्रोविजनल एडमिट कार्ड व मूल प्रमाण दस्तावेज ( आधार कार्ड , वॉटर कार्ड , वाहन लाईसेंस , पासपोर्ट आदि मे से एक ) व एक 2.5 x 2.5 cm का नवीनतम रंगीन फ़ोटो साथ लाना होगा , जो एक माह से अधिक पुराना नही हो सॉफ्टवेयर के द्वारा इसकी जांच की जाएगी , और फेस रेकोगनाइजेशन के साथ स्कैन किया जाएगा
  • साथ मे आपको एक पारदर्शी ब्लू कलर का बोल पेन अपने साथ ले जाना होगा !
  • किसी भी प्रकार की घड़ी , मोबाइल , केलकुलेटर , पर्स , ज्योमेट्री बॉक्स आदि की अनुमति नहीं होगी !
  • परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा !
  • पुरुष अभ्यर्थी किसी भी तरह से बस या रेल यात्रा के दौरान वाहनों की छत पर यात्रा नहीं करेंगे !
  • परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्वक अनुशासन बनाए रखना होगा , और परीक्षा कक्ष पर 60 मिनट पूर्व जाने की अनुमति होगी

Join Telegram Join Now

RSMSSB Dress Code 2024 For Male Candidate

पुरुष अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निम्न ड्रेस कोड मान्य होगा , Dress Code 2024 for Male यहां से देखें

  • पुरुष अभ्यर्थी द्वारा पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बटन या बैच , फूल लगाकर नहीं आएंगे।
  • पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
  • पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आना होगा !
  • परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, मौजे ,धूप का चश्मा ,बेल्ट , हैन्ड बैग , हेयर पिन , ताबीज , टोपी , स्टॉल आदि पहन कर नहीं आएंगे ।
  • ड्रेस कोड के शामिल होने मे किसी भी प्रकार का विवाद होता हैं तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा

RSMSSB Dress Code 2024 For Female Candidate

महिला अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –

  • महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे !
  • महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा !
  • महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए

Important Links

RSMSSB Exam Time Table 2024Click here
RSMSSB Admit Card 2024Click here
RSMSSB Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

Join Telegram Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top