RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 – परीक्षा देने जाते समय यह जरूर देख ले एक बार

CET Dress Code 2022 , RSMSSB CET Exam 2022 Dress Code , RSMSSB CET Exam Dress Code , राजस्थान मे पहली बार आयोजित होने वाली Common Eligibility Test समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा के लिए RSMSSB Board द्वारा RSMSSB Dress Code 2022 For CET Exam के लिए जारी कर दिया गया हैं , अभ्यर्थी परीक्षा के समय इन्हे एक बार जरूर देख ले , जिससे वो परीक्षा केंन्द्र पर प्रवेश पा सके , तो यहाँ से देखे राजस्थान सीईटी परीक्षा ड्रेस कोड 2022 की पूरी जानकारी

RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 - परीक्षा देने जाते समय यह जरूर देख ले एक बार

RSMSSB CET Dress Code 2022 Important Instruction

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली CET 12th level Dress Code , CET Graduation level Dress Code , जारी करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं , जिसे आप यहाँ से dress code for cet exam 2022 को एक बार जरूर देखे लेवे

  • सबसे पहले अभी अभ्यर्थी को परीक्षा से 1:30 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर तलाशी के उपरांत उपस्थित होना होगा ,
  • परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार परीक्षा के शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे , उसके बाद किसी भी स्थिति को मान्य नहीं किया जाएगा ,
  • सभी को कोरोना के नियम का पालन करते हुए “मास्क पहनकर” आना अनिवार्य हैं
  • अभ्यर्थी को कोट , टाई , मफ़लर , जैकेट , जरकिन ,ब्लेजर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे !
  • अभ्यर्थी को सर्दी से बचने के लिए बिना शर्ट , बिना जेब वाली स्वेटर जिनमे बड़े बटन नहीं लगे हो पहन सकेंगे ,
  • अभ्यर्थी द्वारा एक प्रोविजनल एडमिट कार्ड व मूल प्रमाण दस्तावेज ( आधार कार्ड , वॉटर कार्ड , वाहन लाईसेंस , पासपोर्ट आदि मे से एक ) व एक 2.5 x 2.5 cm का नवीनतम रंगीन फ़ोटो साथ लाना होगा !
  • साथ मे आपको एक पारदर्शी बोल पेन अपने साथ ले जाना होगा !
  • परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा !
  • पुरुष अभ्यर्थी किसी भी तरह से बस या रेल यात्रा के दौरान वाहनों की छत पर यात्रा नहीं करेंगे !

RSMSSB CET Dress Code 2023 For Female

RSMSSB CET Exam 2022 Dress Code For Female के लिए आपको यहाँ पर CET Dress Code For Female के लिए जानकारी को यहाँ से देखे

  • महिला अभ्यर्थी को हेट , स्टॉल , शॉल , मफ़लर , पहनकर परीक्षा मे शामिल नहीं हो सकेंगे
  • महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे !
  • महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा !
  • महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए !

RSMSSB CET Dress Code 2022 For Male

RSMSSB CET Exam 2022 Dress Code For Male के लिए आपको यहाँ पर CET Dress Code For Male के लिए जानकारी को यहाँ से देखे

RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 - परीक्षा देने जाते समय यह जरूर देख ले एक बार CET Graduation Level Admit Card Download करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे अभी RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 - परीक्षा देने जाते समय यह जरूर देख ले एक बार

  • अभ्यर्थी को सर्दी से बचने के लिए बिना शर्ट , बिना जेब वाली स्वेटर जिनमे बड़े बटन नहीं लगे हो पहन सकेंगे ,
  • पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
  • पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आना होगा !
  • परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, मौजे ,धूप का चश्मा ,बेल्ट , हैन्ड बैग , हेयर पिन , ताबीज , टोपी , स्टॉल आदि पहन कर नहीं आएंगे ।
  • ड्रेस कोड के शामिल होने मे किसी भी प्रकार का विवाद होता हैं तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा !

RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 Important Links

CET Graduation Level Exam Date 20237 & 8 January 2023
cet graduation level syllabus pdfClick here
CET Admit Card 2023Click here
CET Official WebsiteClick here
Join TelegramClick here

3 thoughts on “RSMSSB CET Exam Dress Code 2022 – परीक्षा देने जाते समय यह जरूर देख ले एक बार”

  1. Pingback: RSMSSB CET Graduation Exam Answer key 2023 - यहाँ से डाउनलोड करे सभी शिफ्टों की आंसर की - Rajasthan Result - राजस्थान शिक्षा विभाग से जुड़

  2. Pingback: RSMSSB CET 7 January Answer Key 2023 यहाँ से डाउनलोड आज का पेपर और आंसर की - Rajasthan Result

  3. Pingback: RSMSSB CET 8 January Answer Key 2023 यहाँ से डाउनलोड आज का पेपर और आंसर की - Rajasthan Result

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top