REET Notification 2024 News – रीट पात्रता परीक्षा 2024 से जुड़ी खबर

REET Notification 2024 , REET Patrata Pariksha , रीट पात्रता परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा अपनी तैयारी को तेज कर दी गई हैं । REET Pre Exam 2024 के लिए नवंबर अंतिम सप्ताह मे नोडल एजेंसी बना दिया गया हैं । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 25 नवंबर 2024 को REET Patrata Notification 2024 जारी किया जाएगा और REET Pre Exam Date 2024 को फरवरी 2025 मे आयोजित की जाएगी ।

REET Notification 2024

दस लाख अभ्यर्थियों पर एक दिन मे हो जाएगी – REET

REET Patrata Pariksha 2024 परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा अपनी तैयारी को तेज कर दी गई हैं । और साथ ही Madhymik Shikshaa Board को नोडल एजेंसी घोषित कर , रीट पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन को जारी कर फरवरी मे इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

REET News Today

REET News 2024

एक पखवाड़े बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE Ajmer प्रशासन आगामी छह माह व्यस्त रहेगा। सरकारी आदेश मिलने पर बोर्ड को फरवरी में प्रस्तावित रीट-2024 की तैयारियों में जुटना होगा। इसके साथ ही जनवरी में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में करवानी हैं। मार्च के प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन तथा मई व जून में परिणाम निकाला जाना है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के परीक्षा आवेदन प्रक्रिया एक दिसबर से शुरू किए जाने के ऐलान के बाद बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इसके लिए सरकार से औपचारिक निर्देश का इंतजार है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार आवेदकों की संख्या 10 लाख होने तक तो परीक्षा एक ही दिन में पूरी करा ली जाएगी। लेकिन अधिक संख्या होने पर एक दिन और अतिरिक्त लगेगा। ऐसी स्थिति में दो प्रश्न पत्र छपवाने होंगे।

बोर्ड प्रशासन परीक्षा की गोपनीयता के लिए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा। परीक्षा केन्द्र, प्रशासन व पुलिस से समन्वय, प्रश्न पत्र प्रकाशन व केन्द्रों तक पहंचाने जैसी प्रक्रिया कुछ ही दिनों में पूरा करना भी चुनौती होगी।

REET Notification 2024 Important News

REET NewsClick Here
REET Level 1 SyllabusClick Here
REET Level 2 SyllabusClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top