Pashu Parichar New Exam Pattern , Animal Attendant Exam Pattern , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित होने जा रही परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए पैटर्न व दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं । परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थी एक बार परीक्षा पैटर्न को जरूर देखे और Pashu Parichar Admit Card बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं ।
Pashu Parichar New Exam pattern
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही भर्ती परीक्षा पशु परिचर परीक्षा 2024 – Animal Attendant Exam 2024 के लिए नया परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया हैं । परीक्षा पैटर्न इस प्रकार हैं :-
- पशु परिचर भर्ती परीक्षा को 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा , प्रतिदिन दो शिफ्टों मे परीक्षा को आयोजित किया जाएगा , के लिए केवल एक ही पेपर आयोजित किया जाएगा।
- इस भर्ती परीक्षा मे कुल 150 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न आएंगे , एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।
- परीक्षा की समयावधि कुल 3 घंटे की होगी।
- परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग को 1/4 रखी गई हैं।
- परीक्षा उत्तर के लिए A,B,C,D व अनुतरित के रूप पाँचवा विकल्प E रखा गया हैं , विकल्प E का उपयोग आपको उत्तर न देने की दशा मे भरना होगा – ऐसा नहीं करने पर 1/3 मार्किंग की कटौती की जाएगी या अयोग्य कर दिया जाएगा।
- इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना होगा।
- परीक्षा का लेवल – सेकन्डेरी स्तर रहेगा।
Rajasthan Pashu Parichar Exam Date 2024
Rajasthan Pashu Parichar Exam Date राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई हैं। इस भर्ती परिक्षा के लिए 17.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं , परीक्षा का आयोजन 33 जिलों मे करवाया जाने की पूरी संभावना हैं। इसलिए इस परीक्षा को प्रतिदिन 2 शिफ्ट मे आयोजित करवाया जाएगा जिसमे प्रत्येक शिफ्ट मे करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दिनाक | शिफ्ट | परीक्षा समय |
1 दिसंबर 2024 – रविवार | पहली पारी | सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक |
दूसरी पारी | दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक | |
2 दिसंबर 2024 – सोमवार | पहली पारी | सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक |
दूसरी पारी | दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक | |
3 दिसंबर 2024 – मंगलवार | पहली पारी | सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक |
दूसरी पारी | दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक |
Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024
पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने क़े लिए आज 22 नवंबर 2024 कों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, अभ्यर्थी पशु परिचर एडमिट कार्ड 2024 कों डाउनलोड करने क़े लिए नीचे दिये गए लिंक क़े माध्यम से अपना प्रवेश पत्र चेक करें ,
Direct Link >>> Pashu Paricharak Admit Card Download
important Links
Pashu Paricharak Admit Card Link | Click Here |
Pashu paricharak Syllabus pdf | Click here |
RSMSSB Website link | https://rsmssb.rajasthan.gov.in |
Join Telegram Join Now
Pingback: RSMSSB LDC Result 2024 : एलडीसी रिजल्ट हुआ जारी चेक करे यहाँ से - Rajasthan Education News
Pingback: RSMSSB Pashu Parichar Dress Code 2024 परीक्षा मे ये रहेगा ड्रेस कोड - Rajasthan Education News