सिलेबस जारी : Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 डाउनलोड करे

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिसंबर 2024 मे आयोजित राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2023 की परीक्षा के लिए Pashu Paricharak Syllabus 2024 को संशोधित कर आज बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया हैं। अब उम्मीदवार पशु परिचर भर्ती के लिए विस्तृत सिलेबस को डाउनलोड कर इस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं । पशु परिचर परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा स्कीम व सिलेबस को यहाँ से लिंक से डाउनलोड करे ।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024

यहाँ से जाने क्या रहेगी परीक्षा स्कीम :

  • अधिकतम पूर्णाक 150 अंक का रहेगा ।
  • सही उत्तर के लिए 1 अंक देय होगा ।
  • गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक माइनस मारकिंग के आधार पर काटा जाएगा ।
  • इस परीक्षा मे 40% अंक लाना अनिवार्य होगा ।
  • परीक्षा का लेवल सेकन्डेरी स्तर पर रहेगा ।
  • बहुवैकल्पिक आधार पर प्रश्न होंगे ।
Total QuestionMax MarksDuration
150 Q150 No.3 घंटे

पशु परिचर परीक्षा सिलेबस :

राजस्थान राज्य के विशिष्ट सदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, पशुपालन का सामान्य ज्ञान, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

क्रम संख्या 1 : भूगोल

राजस्थान : स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभिन्नता , मृदा ,प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरक्षण , जलवायु, जल संसाधन , अपवाह तंत्र व झीले , प्रमुख सिंचाई परियोजनाए , जनसंख्या- आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवम साक्षरता, परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि ।

क्रम संख्या 2 : राजस्थान का इतिहास ,कला एवं संस्कृति

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा ,वाद्ययंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलिया, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सास्कृतिक दृष्ठि से हस्तियाँ इत्यादि।

क्रम संख्या 3 : सामान्य ज्ञान

  1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  2. धातु , अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  3. प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  4. आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  5. मानव शरीर संरचना अंग तंत्र
  6. प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

क्रम संख्या 4 : प्रमुख सम-सामयिक घटना

  1. खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक , पारिस्थिकी संबंधी एवम तकनीकी क्षेत्र से सबंधी मुद्दे इत्यादि।
  2. राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  3. प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  4. राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियों इत्यादि।

क्रम संख्या 5 : गणित

  • महत्तम समापवर्तक एव लघुत्तम समापवर्तक
  • औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत
  • साधारण व्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात समानुपात इत्यादि।

क्रम संख्या 5 : पशुपालन

  1. जन्तुओं में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताएँ एवं आवास, सरक्षण इत्यादि।
  2. पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुक्कुट पालन इत्यादि।
  3. आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि।
  4. वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि।

Join Telegram Join Now

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 Important Links

Total Vacancy5934 Post
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus PdfDownload
pashu paricharak notificationक्लि करे
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

1 thought on “सिलेबस जारी : Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 डाउनलोड करे”

  1. Pingback: Pashu Parichar New Exam pattern - पशु परिचर परीक्षा मे यह रहेगा पैटर्न - Rajasthan Education News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top