Rajasthan BSTC Dress Code 2023 परीक्षा देने जाने से पहले इसे जरूर देख लेवे

Rajasthan BSTC Dress Code 2023 , BSTC 2023 Dress Code , राजस्थान मे आयोजित होने जा रही Pre Deled परीक्षा के लिए परीक्षार्थीयो के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं , जो सभी BSTC 2023 की परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थीयो के लिए जरूरी हैं इसके बिना अभ्यर्थीयो को परीक्षा मे बैठने नहीं दिया जाएगा ,साथ ही BSTC2023 Admit Card भी बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं , आप यहाँ से BSTC Exam Dress Code 2023 की पूरी जानकारी को देखे ताकि आप अपनी परीक्षा को सफलता पूर्वक दे सके

Rajasthan BSTC Dress Code 2023
Rajasthan BSTC Dress Code 2023

BSTC Admit Card 2023 Download

Rajasthan BSTC 2023 Admit Card को परीक्षा से 7 दिवस पूर्व जारी कर दिए गए हैं , BSTC Exam Date जारी होने के बाद शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा इसके लिए BSTC एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए गए हैं , इसकी परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होने जा रहा हैं इसके लिए पूरे प्रदेश भर मे 2521 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं और 6 लाख 19 हजार 063 candidate के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं , यदि आपने अभी तक BSTC Admit Card 2023 को डाउनलोड नहीं किया हैं तो नीचे दिए गए लिंक से अभी करे

यहाँ से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड – BSTC Admit Card 2023 Link Rajasthan BSTC Dress Code 2023 परीक्षा देने जाने से पहले इसे जरूर देख लेवे

BSTC Exam Pattern 2023

BSTC Exam Pattern को विभाग द्वारा पहले जारी कर दिशा निर्देश किए गए थे , इसके लिए आपको यहाँ पर BSTC 2023 Exam Pattern की पूरी जानकारी दी जा रही हैं

  • BSTC प्रश्न पत्र चार खंडों मे होगा
  • कुल प्रश्नों की संख्या 200 रहेगी
  • सभी प्रशं बहुविकल्पीय होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा
  • नेगेटिक मारकिंग नहीं होगी
खंड विषयप्रश्नों की संख्याअंक
पार्ट अमानसिक योग्यता50150
पार्ट बराजस्थान की सामान्य जानकारी50150
पार्ट सशिक्षण अभिक्षमता50150
पार्ट द अंग्रेजी (I)
संस्कृत (II)
हिन्दी (III)
20
30
30
60
90
90

Rajasthan BSTC Dress Code 2023

BSTC Dress Code , BSTC Exam Guideline 2023 राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होने जा रहा हैं , इसके लिए विभाग द्वारा BSTC 2023 Exam dress code के लिए दिशा निर्देश को जारी किया गया हैं , दिशा निर्देश को जानने के लिए आपको नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई हैं

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
  • अभ्यर्थियों को अनुशासन बनाए रखना होगा
  • किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा कक्ष में अनुमति नहीं मिलेगी
  • परीक्षार्थी को अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठना होगा
  • परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत सामग्री जैसे (पुस्तक चिट कागज के पुर्जे ब्लूटूथ केलकुलेटर मोबाइल फोन एवं सेल फोन इत्यादि) ले जाने की अनुमति नहीं होगी ऐसा करने पर धनी अपराध माना जाएगा
  • परीक्षार्थी द्वारा ओएमआर शीट को ध्यान पूर्वक अवलोकन करके भरना होगा ( किसी भी प्रकार की गलती होने पर उसका रिजल्ट जारी नहीं होगा )
  • परीक्षार्थी को अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो व एक आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा
  • परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
  • किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी यदि कोई परीक्षार्थी लघुशंका आदि के लिए जाना चाहे तो केंद्र अधीक्षक द्वारा निर्धारित स्थान तक लघु शंका निवारण हेतु अनुमति दे सकता है
  • परीक्षा में उत्तर पत्रकों के गोले अच्छे से काले करने में प्रयोग के लिए अभ्यर्थियों को अच्छी क्वालिटी के नीले/काले बॉलपॉइन्ट पेन अपने साथ लाने हैं
  • फोटो एवं सामान्य सूचनाएँ उत्तर पत्रक में पहले से अंकित हैं लिहाजा अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका का नम्बर एवं सिरीज अंकित करते हुए हस्ताक्षर करने हैं
  • परीक्षा समाप्ति पर उत्तर पत्रक एवं प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा कक्ष के वीक्षक को सौंप देने हैं
  • अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र पुस्तिका नहीं ले जा सकेंगे

Join Telegram Join Now

Rajasthan BSTC Exam Dress Code 2023 For Female Candidates

महिला अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले Rajasthan BSTC Exam Female Dress Code 2023 को जान ले

  • महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा
  • महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे
  • महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए

Join Telegram Join Now

IMPORTANT LINKS

BSTC Exam Timing2 PM से 5 PM तक
BSTC Exam Date28 अगस्त 2023
BSTC SyllabusClick here
BSTC Admit CardClick here
BSTC Official Websitehttps://panjiyakpredeled.in

bstc ka exam kab hoga 2023

BSTC Exam को 28 अगस्त 2023 को आयोजित किया जा रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top