Gargi Puraskar Online Form 2022 – गार्गी पुरस्कार के आवेदन शुरू

Gargi Puraskar online form 2022 , balika shiksha foundation की ओर से gargi puraskar 2022-23 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं , यह आवेदन gargi puraskar official website यानि Shaladarpan पर आवेदन किए जाएंगे , इस बार कुछ नियमों मे बदलाव किए गए हैं , जिन्हे यहाँ पर पूरी जानकारी के साथ देख सकते हैं ,

Gargi Puraskar Online Form 2022

Gargi Puraskar Online Form 2022 Date

गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं , जिसकी gargi puraskar online form 2022 last date को 31 दिसंबर तक रखी गई हैं , Gargi Puraskar 2022-23 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे , ऑफलाइन माध्यम से किए गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा ,

Gargi Puraskar Online Form 2022 Eligibility

shaladarpan gargi Puraskar Online Form 2022 Eligibility को यहाँ से देखे : बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से राज्य की 2.51 लाख बेटियों को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा , इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक होगी , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 75% से अधिक अंक हासिल करने वाली राज्य की 63,063 बालिकाओं को गार्गी की प्रथम किस्त ₹3000 दी जाएगी , वही परीक्षा 2021 में 90% या इससे अधिक अंक हासिल करने दसवीं बोर्ड की 80,566 छात्राओं को गार्गी की दूसरी किस्त मिलेगी , वही बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 75% से अधिक अंक लाने वाली प्रदेश की 108292 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा ,

Gargi Puraskar Online Form Documents 2022

Gargi Puraskar 2022 Documents , के लिए आपको यहाँ पर पूरी जानकारी दी जा रही हैं ,

  • आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो |
  • यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें |
  • बैंक पास बुक
  • 10 वी / 12 वी की अंक तालिका
  • स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र

यह भी देखे :

How To Apply Gargi Award Online Form 2022

Gargi Award के आवेदन के लिए gargi puraskar 2022 -23 last date से पहले आवेदन करे , कैसे करे आवेदन उसकी जानकारी को यहाँ से देखे

  • सबसे पहले shaladarpan gargi Award के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाईट पर जान होगा ,
  • उसकी बाद आपको बालिका शिक्षा फाउंडेशन पर क्लिक करे
  • अब आपको कक्षा 10 वी / 12 वी के टैब पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद आपके पास ऑनलाइन फोरम ओपन हो जाएगा
  • फोरम ध्यान पूर्वक भरकर उसका प्रिन्ट आउट जरूर लेवे

Gargi Puraskar Online Form 2022 Important Links And Date

gargi puraskar 2023 last date31 December 2022
School Certificate DownloadClick here
gargi puraskar 2022-23 Apply NowClick here
gargi puraskar 2023 Official Websitegargi puraskar official website
Join TelegramClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top