ABC Id Card Kaise Banaye : हाल ही मे नई शिक्षा नीति के अनुसार (New Education Policy 2020) के अनुसार अब सरकार द्वारा हर स्टूडेंट्स के लिए ABC Id को अनिवार्य कर दिया गया हैं इसके बिना आप कॉलेज मे एडमिशन या परीक्षा मे नहीं बैठने दिया जाएगा , आपको यहाँ पर हमारे द्वारा ABC Id Create और ABC Id Registration आदि की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने जा रही हैं , जिससे आप ABC ID को आसानी से बना सकते हैं

ABC ID Kya hota Hain
भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स को Academic Bank of Credits (ABC ID) बनने के बाद ही परीक्षा मे बैठने दिया जाएगा , यह सभी कॉलेज मे प्रवेश लेंने वाले स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया हैं ,
- ABC (Academic Bank of Credits) यह एक प्रकार से ऑनलाइन स्टोर होगा , जहां पर स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर को डिजिटली या वर्चुअली स्टोर हाउस होगा , शैक्षणिक संस्थाये खुद ऑपरैट कर सकेगी और स्टूडेंट्स इसके स्टैक होल्डर होंगे ,
- नई शिक्षा नीति के तहत एबीसी सिस्टम से यूजीसी की पहल से छात्र-छात्राओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी , बीच में पढ़ाई छोड़ने , उसका प्रमाण पत्र पाने और फिर जहां से उसने पढ़ाई छोड़ी है वहीं से शुरू करने की सुविधा मिलेगी,
- जरूरत पड़ने पर अपने कोर्स के साथ-साथ विषय भी बदल सकेंगे , यानी कॉमर्स का विद्यार्थी साइंस ले सकेगा और आर्ट्स का विद्यार्थी फिजिक्स केमिस्ट्री की पढ़ाई कर सकेगा
- अब तक की जाने वाली पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी इसका क्रेडिट स्कोर उसके खाते में जुड़ेगा और परिणाम भी डिजिटल रूप में हासिल कर सकेंगे , इसलिए क्रेडिट का स्कोर ABC Id Card में रखा जाएगा
- छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता और ज्ञान के अनुरूप सर्वोत्तम कोर्सेज के संयोजन का चयन करने में सक्षम बनाना है , अपनी डिग्री को अपने पसंद के अनुसार बनाने और बदलाव करने में सुविधा मिलेगी , जबकि इससे पहले एक विद्यार्थी एक ही विश्वविद्यालय से एक ही कोर्स को पढ़ने पर मजबूर होता था
- केंद्र सरकार के पास हर एक राज्यों की यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के Data होने से किसी भी तरह की पॉलिसी बनाना आसान होगा
Join Telegram Join Now
ABC ID Card Registration Process
ABC ID Card Kaise Banaye या abc id create करने के लिए आपके पास मे दो विकल्प हैं पहला आप www.abc.gov.in की सहायता से और दूसरा यदि आप पहले से हि DIgilocker का उपयोग करते हैं तो आपके लिए digilocker abc id login करके इसका उपयोग कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको www.abc.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा , उसके बाद माय अकाउंट पर क्लिक करके स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें
- उसके बाद आप साइन अप करें , जिसमें पूछे गए जानकारी को सही सही से भरे , और फिर साइन इन करें
- आप इस प्रक्रिया को प्ले स्टोर से डाउनलोड Digilocker App के माध्यम से भी कर सकते हैं ,
- आपको अपने वर्तमान कॉलेज की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा , इसके बाद आपके पास ABC ID Card जनरेट हो जाएगा
- उसके बाद आप ABC ID Card Download Pdf के रूप मे कर सकते हैं
ABC ID Card Kaise Banaye – Important Links
ABC Id full form | Academic Bank of Credits |
ABC ID Notice | Click here |
ABC ID Login | Click here |
Digilocker abc id login | Click here |
Official Website | https://www.abc.gov.in/ |
Join Telegram Join Now