Maharaja College Jaipur से संदीप गुर्जर ने अध्यक्ष पर जीत हासिल की है। गोविंद सिंह उपाध्यक्ष, सार्थक महासचिव और अतुल शर्मा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।
महारानी कॉलेज से मानसी अध्यक्ष पद पर जीती हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कपिसा, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज बानो विजेता घोषित की गई हैं।