8 मई को हर साल मदर डे के रूप मे मनाया जाता हैं ! यहाँ पर कुछ लाइन अपनी मा पर देने जा रहा हूँ !
Mother का M ही महत्वपूर्ण है,
क्योकि इस M के बिना बाकी सब Other है।
Happy Mother’s Day
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day
जिंदगी की पहली टीचर माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
Happy Mother’s Day
मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day
माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने ख़ुद मुझे लिखा है।
Happy Mother’s Day
आज इस मदर डे से आप अपनी मा को कभी दुखी नहीं करेंगे !
Join Telegram
Learn more