RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code 2022 – राजस्थान मे RSMSSB Board द्वारा RSMSSB VDO Mains Exam 2022 आयोजित होने जा रही हैं ! यह परीक्षा 9 जुलाई को प्रदेश भर मे सुबह की शिफ्ट मे आयोजित होगी ! इसके लिए VDO Mains Admit Card जारी हो चुके हैं ! जिसे आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं ! हम आपको यहाँ पर RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code के बारे मे बताने जा रहे हैं ! जो आपके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित होगा ! इसके बिना आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा !
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का आयोजन 5396 पदों पर किया जा रहा हैं ! जिसका RSMSSB Pre VDO Exam 2022 का आयोजन व रिजल्ट जारी हो चुका हैं ! और राजस्थान ग्राम सेवक मेन्स 2022 का आयोजन किया जा रहा हैं ! इसके लिए 9 जुलाई को आयोजन होगा ! इसका आयोजन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा ! आपको दिए गए ड्रेस कोड मे ही परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा !
यहाँ से देखे राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2022 ( मेन्स ) परीक्षा की आंसर की
RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code 2022 Male Candidates
पुरुष अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले अपना ग्राम सेवक मेन्स भर्ती परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –
- पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
- पुरुष अभ्यर्थी द्वारा पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बटन या बैच , फूल लगाकर नहीं आएंगे।
- पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आना होगा !
- परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, मौजे ,धूप का चश्मा ,बेल्ट , हैन्ड बैग , हेयर पिन , ताबीज , टोपी , स्टॉल आदि पहन कर नहीं आएंगे ।
- ड्रेस कोड के शामिल होने मे किसी भी प्रकार का विवाद होता हैं तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा !
- पुरुष अभ्यर्थी किसी भी तरह से बस या रेल यात्रा के दौरान वाहनों की छत पर यात्रा नहीं करेंगे !
यहाँ से करे ग्राम सेवक मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड
RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code 2022 Female Candidates
महिला अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले अपना ग्राम सेवक मेन्स भर्ती परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –
- महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा !
- महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे !
- महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए !
यहाँ से देखे ग्राम सेवक मेन्स परीक्षा का विस्तृत सिलेबस
RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code 2022 Important Instruction
राजस्थान ग्राम सेवक मेन्स परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश का भी उचित रूप से ध्यान रखना होगा क्या हैं ये निर्देश यहाँ से देखे –
- अभ्यर्थी को समय से पूर्व 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा ताकि आपकी तलाशी के बाद आपको अपने नियत स्थान पर बिठाया जा सके !
- कोरोना गाइड्लाइन की पालना करते हुए परीक्षा केंद्र पर मास्क अनिवार्य होगा !
- अभ्यर्थी द्वारा एक प्रोविजनल VDO Main Admit Card व मूल प्रमाण दस्तावेज ( आधार कार्ड , वॉटर कार्ड , वाहन लाईसेंस , पासपोर्ट आदि मे से एक ) व एक 2.5 x 2.5 cm का नवीनतम रंगीन फ़ोटो साथ लाना होगा !
- साथ मे आपको एक पारदर्शी बोल पेन अपने साथ ले जाना होगा !
- किसी भी प्रकार की घड़ी , मोबाइल , केलकुलेटर , पर्स , ज्योमेट्री बॉक्स आदि की अनुमति नहीं होगी !
- परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा !
RSMSSB VDO Mains Exam Dress Code 2022 Important Links
Rajasthan VDO Manis Exam 2022 खत्म होते ही आपको VDO Mains Answer Key यहाँ पर मिल जाएगी ! इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चेनल से आज ही जुड़े – Join Now
Exam Name | VDO Mains Exam 2021 |
VDO Mains Exam Date | 9 July 2022 |
Admit Card | Download |
VDO Main Syllabus | Click here |
Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in |
Join Telegram Channel | Join Now |
Home Page | Click here |
Pingback: RSMSSB VDO Mains Answer Key 2022 -यहाँ से करे पीडीएफ़ डाउनलोड - Rajasthan Results