RSMSSB Dress Code 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) द्वारा आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओ के लिए हम यहाँ पर Dress Code की जानकारी देने जा रहे हैं ! यहाँ से आप सभी RSMSSB द्वारा आयोजित होने वाली RSMSSB Upcoming Vacancy 2022 के लिए Dress Code की सूचना आपको यहाँ पर मिलती रहेगी ! ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चेनल से भी जुड़ सकते हैं !
RSMSSB Dress Code 2022 इसमे आपको प्रीतियोगी परीक्षाओ मे प्रवेश से पहले आपको RSMSSB Board द्वारा आपको परीक्षा मे प्रवेश के लिए सूचना दी जाती हैं ! आपके पहनने से लेकर RSMSSB Exam मे प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे मे बताया जाता हैं ! अब आपको विस्तृत मे इसकी जानकारी दी जा रही हैं !
RSMSSB Dress Code 2022 Male Candidates
पुरुष अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले अपनी परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –
REET Admit Card 2023 By Name को यहाँ से डाउनलोड करे अभी
- पुरुष अभ्यर्थी द्वारा पूरी आस्तीन का कुर्ता , शर्ट पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बटन या बैच , फूल लगाकर नहीं आएंगे।
- पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
- पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट पहन कर नहीं आना होगा !
- परीक्षा केंद्र में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के घड़ी , सैंडल, मौजे ,धूप का चश्मा ,बेल्ट , हैन्ड बैग , हेयर पिन , ताबीज , टोपी , स्टॉल आदि पहन कर नहीं आएंगे ।
- ड्रेस कोड के शामिल होने मे किसी भी प्रकार का विवाद होता हैं तो परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा !
RSMSSB Dress Code 2022 Female Candidates
महिला अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुचने से पहले परीक्षा ड्रेस कोड को जान ले –
- महिला अभ्यर्थी का कांच व लाख की चूड़िया के अलावा किसी भी प्रकार का जेवरात , फ़ैन्सी चूड़िया , कान की बाली , अंगूठी , ब्रासलेट पहन कर नहीं आएंगे !
- महिला अभ्यर्थी द्वारा सलवार सूट या साड़ी , आधी आस्तीन का कुर्ता / ब्लाउज , हवाई चप्पल , एव बालों मे सिम्पल रबर बैंड का उपयोग करके परीक्षा केंद्र पर आना होगा !
- महिला अभ्यर्थी परीक्षा से पूर्व महंगे आभूषण पहनकर सफर व केंद्र पर नया पहुचे उन्हे अपने आवास पर उतारकर आए !
RSMSSB Dress Code 2022 General Instruction
RSMSSB Dress Code के सामान्य निर्देश जो सभी अभ्यर्थी को जानना चाहिए
- अभ्यर्थी को समय से पूर्व 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुचना होगा ताकि आपकी तलाशी के बाद आपको अपने नियत स्थान पर बिठाया जा सके !
- कोरोना गाइड्लाइन की पालना करते हुए परीक्षा केंद्र पर मास्क अनिवार्य होगा !
- अभ्यर्थी द्वारा एक प्रोविजनल एडमिट कार्ड व मूल प्रमाण दस्तावेज ( आधार कार्ड , वॉटर कार्ड , वाहन लाईसेंस , पासपोर्ट आदि मे से एक ) व एक 2.5 x 2.5 cm का नवीनतम रंगीन फ़ोटो साथ लाना होगा !
- साथ मे आपको एक पारदर्शी बोल पेन अपने साथ ले जाना होगा !
- किसी भी प्रकार की घड़ी , मोबाइल , केलकुलेटर , पर्स , ज्योमेट्री बॉक्स आदि की अनुमति नहीं होगी !
- परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा !
- पुरुष अभ्यर्थी किसी भी तरह से बस या रेल यात्रा के दौरान वाहनों की छत पर यात्रा नहीं करेंगे !
RSMSSB Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in |
RSMSSB Admit Card | Click here |
Join Telegram Channel | Join Now |
Home Page | Click here |
Pingback: RSMSSB PTI Question Paper And Answer Key Download 2022 - यहाँ से देख लो - Rajasthan Results
Pingback: RSMSSB Forest Guard Exam Dress Code 2022 - राजस्थान वनरक्षक एग्जाम ड्रेस कोड यहाँ से देखे - Rajasthan Result
Pingback: RSMSSB Forest Guard Answer Key 11 December 2022 - वनरक्षक परीक्षा आंसर की यहाँ से डाउनलोड करे - Rajasthan Result - सरकारी भर्ती की खबरे सबसे