सरकारी नौकरी : रेलवे मे RRB NTPC Recruitment 2024 मे स्टेशन मास्टर सहित पदों पर निकली भर्ती , आवेदन शुरू

भारतीय रेलवे द्वारा RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (ग्रेजुएट) के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया गया हैं । इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया को 14 सितंबर 2024 से शुरू किया जा रहा हैं जिसकी आवेदन की अंतिम दिनाक 13 अक्टूबर 2024 रहेगी इच्छुक उम्मीदवार RRB NTPC की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से आवेदन करे । इस भर्ती के लिए सम्बन्धित जानकारी को यहाँ पर दी जा रही हैं

RRB NTPC Recruitment 2024

RRB NTPC Recruitment 2024 Post Details

रेलवे द्वारा NTPC नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी (ग्रेजुएट) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं इसके लिए कुल पदों की संख्या कुल 11,558 रहेगी , जिसमे 12वीं पास के लिए 3445 और ग्रेजुएट के 8113 पदों पर भर्ती आयोजित होगी।

पद का नाम पद की संख्या (ग्रेजुएट)पद की संख्या (अन्डर ग्रेजुएट)
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर1736
स्टेशन मास्टर994
गुड्स ट्रेन मैनेजर3144
जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट732
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क2022
अकाउंटस क्लर्क कम टाइपिस्ट361
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
ट्रेन क्लर्क72
कुल पद 8113 पद 3445 पद

RRB NTPS Vacancy शैक्षणिक योग्यता :

  • RRB NTPC (ग्रेजुएट) : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट / समकक्ष डिग्री होना आवश्यक हैं ।
  • RRB NTPC (अन्डर ग्रेजुएट) : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अन्डर ग्रेजुएट / समकक्ष होना आवश्यक हैं ।

आवेदन फीस :

  • EBC / SC / ST / Female / Transgender / PwBD – 250 /-
  • OBC / Gen वर्ग के लिए – 500 /-

OBC / Gen वर्ग के अभ्यर्थी के लिए CBT परीक्षा मे उपस्थिती के बाद 400 रुपये और अन्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए CBT परीक्षा मे उपस्थिती के बाद 250 रुपये बोर्ड द्वारा आपको रिफन्ड की जाएगी ।

आयु सीमा :

Covid-19 Pandemic के कारण Upper Age Limit मे 3 साल छूट का प्रावधान रखा गया हैं । साथ ही आयु सीमा का निर्धारण 01.01.2025 के अनुसार की जाएगी ।

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age – 36/33 Years

SSC GD Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन जारी – Click Here

सैलरी :

RRB NTPC Posts And Salary को विभिन्न पदों के आधार पर सैलरी मानदेय अलग-अलग रखा गया हैं :-

Post Name Pay Level Initial Payment
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर635400 /-
स्टेशन मास्टर635400 /-
गुड्स ट्रेन मैनेजर529200 /-
जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट529200 /-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट529200 /-
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क321700 /-
अकाउंटस क्लर्क कम टाइपिस्ट219900 /-
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट219900 /-
ट्रेन क्लर्क219900 /-

Selection Process :-

RRB NTPC Exam 2024 को निम्न चरणों मे आयोजित किया जाएगी :-

  • Stage 1 – Computer Based Test (CBTs) Exam.
  • Stage 2 – Computer Based Test (CBTs) / Typing Skill Test. (CBT मे 15 गुना मेरिट लिस्ट के बाद)
    • Station Master पोस्ट के लिए (CBT परीक्षा के बाद) Computer based Aptitude Test आयोजित होगा ।
    • Senior Clerk cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist पोस्ट के लिए (CBT परीक्षा के बाद) Typing Skill Test आयोजित होगा ।
    • Goods Train Manager, Senior Commercial cum Ticket Supervisor पोस्ट के लिए (CBT परीक्षा के बाद) Document Verification and Medical Examination का आयोजन किया जाएगा ।

Join Telegram Join Now

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :

  • इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को 14 सितंबर से किया जाएगा ।
  • सबसे पहले आपको “https://www.rrbapply.gov.in/” की वेबसाईट को ओपन करना होगा ।
  • उसके बाद “Apply” बटन पर क्लिक करे ।
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हो तो “Create An Account” या “Already an Account” पर क्लिक करे ।
  • अब आप पूछी गई जानकारी को सावधानी से भरे और अपने दस्तावेज को दी गई साइज़ मे अपलोड करे ।
  • फीस का भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुने और भुगतान करे ।
  • आप फोरम को फाइनल सबमिट कर , उसकी प्रिन्ट आप्ट को अपने पास सेव रखे ।

RRB NTPC Vacancy – Important Links

Form Opening Date14 September – 13 October 2024
Short NotificationClick Here
Detail NotificationClick Here
Apply LinkClick Here
Official Websitehttps://www.rrbapply.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top