RPF SI Constable recruitment 2024 रेल्वे सुरक्षा बल के पदो पर भर्ती आवेदन शुरू

RPF SI Constable recruitment 2024 , RPF Indian Railway Recruitment 2024 , रेल्वे रीक्रूट्मन्ट बोर्ड द्वारा Railway Protection Force (RPF) मे उप निरीक्षक (एसआई) और कांस्टेबल के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं , RRB RPF Notification 2024 जारी होते ही इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं , RPF कांस्टेबल एसआई भर्ती 2024 के लिए संबंधित जानकारी को यहाँ से देखे

RPF SI Constable Recruitments
2024.png

RPF SI Constable Notification 2024

RPF Vacancy 2024 , रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा स्पेशल बल के पदों पर भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं जिसके लिए पद रहेंगे इस प्रकार रहेंगे

पद का नाम पदों की संख्या
उप-निरीक्षक (SI)452 पोस्ट
कांस्टेबल4208 पोस्ट
कुल पद 4660 पद

इसके लिए आवेदन यानि RPF Form Date – 15 अप्रेल 2024 से शुरू हो चुके हैं और RPF Bharti Form Last Date – 14 मई 2024 तक रहेगी , अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन को पूरा पढे , और योग्यता , आयु सीमा , सिलेबस आदि की जानकारी को यहाँ से जरूर देखे

भर्ती का नामRailway Protection Force
&
Railway Protection Special Force
Post NameRPF SI- Constable
Total Post4660 Post
RPF Form Date15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक
Age Limit18-28 Years
RPF Constable Grade Pay Pay Level 3
RPF SI Grade PayPay Level 6
RPF SI Constable Syllabus PdfClick here
RPF Notification Link (Short)Click Here
Official Websiterpf.indianrailways.gov.in

rPF indian railway recruitment 2024 Age Limit

आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदक की आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी , जिसके तहत आवेदक की आयु सीमा निम्नानुसार होनी चाहिए , साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा मे छूट का प्रावधान होगा – इसके लिए नोटिफिकेशन को देखे

Post NameTotal Post NumberAge Limit
Constable4208 Post18-28 years
SI452 Post20-28 years

RPF SI Constable Form Fees

Railway Protection Force मे Sub-Inspector और Constable के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया हैं RPF Application Form Fees के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को देखे ,

Note : CBT मे उपस्थित अभ्यर्थियों की फीस को बोर्ड द्वारा निर्धारित अनुसार Refund कर दिया जाएगा

श्रेणी आवेदन शुल्क Refund Fees
Gen/ OBC/ EWS500/-400/-
SC, ST, Ex-Servicemen, Female, Minorities or Economically250/-250/-

RPF SI Constable Qualification

RPF Vacancy Constable Qualification और RPF Vacancy SI Qualification दोनों की अलग अलग रखी गई हैं , और साथ ही वो अभ्यर्थी जो अंतिम वर्ष मे शामिल हइओ चुके हैं और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वो इसके लिए आवेदन के योग्य नहीं होंगे अर्थात आवेदन की अंतिम तिथि से पहले परिणाम का जारी होना आवश्यक हैं वो आवेदन कर पाएंगे

Post NameQualification
Constable10th pass or equivalent from recognized Board by the Government of India
Sub InspectorGraduate from a recognized University

RPF Vacancy Selection Process

RPF Vacancy 2024 मे चयन प्रक्रिया के लिए निम्न प्रोसेस को अपनाया जाएगा :

  • कंप्युटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मापन परिक्षण (PMT)
  • दस्तावेज सत्यापन (DV)

RPF Recruitment SI Constable Syllabus Scheme

Railway Recruitment Board द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के पदों पर भर्ती की जा रही हैं , चयन प्रक्रिया के तहत इसके लिए कंप्युटर आधारित परीक्षा होगी जिसके लिए निम्न परीक्षा सिलबेस स्कीम रहेगा

RPF Constable Syllabus And Scheme

CBT Pattern And Syllabus : (परीक्षा का स्तर 10वी कक्षा का रहेगा)

  • कुल अवधि: 90 मिनट और कुल प्रश्न : 120
  • उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा ,
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा
  • कई शिफ्ट मे आयोजित परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा
  • न्यूनतम पात्रता : UR , OBC और EWS के लिए 35 % और SC & ST के लिए 30 % न्यूनतम आर्हता अंक रहेगी

Download Now >> RPF Constable Syllabus Pdf

RPF SI Syllabus And Scheme

CBT Pattern And Syllabus : (परीक्षा का स्तर स्नातक कक्षा का रहेगा)

  • कुल अवधि: 90 मिनट और कुल प्रश्न : 120
  • उम्मीदवार को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा ,
  • गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा
  • कई शिफ्ट मे आयोजित परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा
  • न्यूनतम पात्रता : UR , OBC और EWS के लिए 35 % और SC & ST के लिए 30 % न्यूनतम आर्हता अंक रहेगी

Download Now >> RPF SI Syllabus Pdf

RPF Constable SI Physical Eligibility And Criteria

rpf si physical eligibility और rpf Constable physical eligibility , इस भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के तहत चयनित अभ्यर्थी के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की जाएगी जिसके तहत पुरुष और महिलाओ के लिए अलग- अलग परिमाप रखे गए हैं जिनके अनुसार अभ्यर्थी को पास होना होगा

RPF SI PET Criteria

RPF SI Physical Eligibility दक्षता परीक्षा के (मानदंड) इस प्रकार हैं :

श्रेणी1600 मीटर दौड़800 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) – पुरुष6 min 30 secs12 ft3 ft : 9 inch
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) – महिला4 Min9 ft3 ft

RPF SI PMT Criteria

RPF SI Physical Eligibility मापन परिकक्षण के (मानदंड) इस प्रकार हैं :

श्रेणीऊंचाई Height (in cm)छाती ( in CMs) – पुरुष वर्ग केवल
पुरुष वर्ग महिला वर्गअविस्तारित विस्तारित
UR/EWS/OBC1651578085
ST/SC16015276.281.2
सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य श्रेणी के लिय1631558085

Note: विस्तृत जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरूर देखे

Join Telegram Join Now

RPF Constable PET Criteria

RPF Constable Physical Eligibility दक्षता परीक्षा के (मानदंड) इस प्रकार हैं :

श्रेणी1600 मीटर दौड़800 मीटर दौड़लंबी कूदऊंची कूद
कांस्टेबल (कार्यकारी) – पुरुष5 min 45 secs14 ft4 ft
कांस्टेबल (कार्यकारी) – महिला3 Min 40 secs9 ft3 ft

RPF Constable PMT Criteria

RPF Constable Physical Eligibility मापन परिकक्षण के (मानदंड) इस प्रकार हैं :

श्रेणीऊंचाई Height (in cm)छाती ( in CMs) – पुरुष वर्ग केवल
पुरुष वर्ग महिला वर्गअविस्तारित विस्तारित
UR/EWS/OBC1651578085
ST/SC16015276.281.2
सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य श्रेणी के लिय1631558085

How To Apply RPF Vacancy 2024 Online Form

Railway RPF Bharti Online Application Form के आवेदन के लिए निम्न प्रक्रिया दी गई हैं :

  • सबसे पहले आपको RRB RPF Notification को पूरी तरह से पढ़ लेना हैं
  • उसके बाद RRB Official Zone Website पर जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करे
  • अब आप सबसे पहले Registration कर आवेदन को भरना शुरू करे
  • आवेदन फोरम मे मांगी गई जानकारी को भरे
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करे
  • अब आप आवेदन फोरम की पीडीएफ़ को डाउनलोड कर प्रिन्ट निकालकर अपने पास सेव रखे

Important Links

RPF Vacancy 2024 online form date15 अप्रैल – 14 मई 2024
Apply OnlineClick here
RPF Notification PdfClick here
RPF SI Syllabus in HindiClick here
RPF Constable Syllabus in HindiClick here
RRB Official Websitehttps://rpf.indianrailways.gov.in
Scroll to Top