Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025 राजस्थान हाई कोर्ट मे चपरासी के पदों पर बम्पर भर्ती

Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025 , Rajasthan High Court 4th Grade Vacancy , राजस्थान हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया हैं। यह भर्ती राजस्थान हाई कोर्ट के अंतर्गत आने वाले कोर्ट मे चपरासी के 5670 पदों पर की जाएगी। राजस्थान हाई कोर्ट चपरासी भर्ती 2025 के लिए आवेदन 27 जून 2025 से शुरू किये गए हैं। इस भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी को जानने के लिए इस लेख को पढे –

Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025

Rajasthan High Court Peon Vacancy Details

Rajasthan High Court Chaprasi Bharti 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। यहाँ से जानकारी को देखे –

भर्ती का नाम राजस्थान हाई कोर्ट चपरासी भर्ती 2025
(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)
आयोजक / बोर्ड राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर
कुल पद 5670 पद
ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 27 जून से लेकर 26 जुलाई 2025 तक
योग्यता 10वी पास
सैलरी 17,200 – 56,200 रु (L-01)
Official Website https://hcraj.nic.in

Rajasthan High Court Chaprasi Bharti 2025 Post Details

राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के पदों पर विवरण को यहाँ से देखे –

विभाग का नाम पद संख्या
राजस्थान उच्च न्यायालय 244 Post
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी18 Post
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण16 Post
जिला न्यायालय4784 (NTSP) + 237 (TSP)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित)348 (NTSP) + 23 (TSP)
कुल पद 5670 Post

आयु सीमा

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के आवेदन के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर किया जाएगा। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – Education Qualification

Rajasthan High Court भर्ती के लिए अभ्यर्थी की योग्यता –

  • अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास या उसके समकक्ष
  • अभ्यर्थी को राजस्थान की संस्कृति व देवनागरी लिपि मे लिखने का ज्ञान

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस –

  • Genral / OBC / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) – 650 Rs.
  • अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हेतु फीस – 650 Rs.
  • Genral / OBC / EWS / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) – 550 Rs.
  • ST / SC / भूतपूर्वक सैनिक – 440 Rs.
  • दिव्यांगजन अभ्यर्थी हेतु शुल्क – शून्य

नोट : – चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा (आपको आवेदन फोरम मे पूर्व मे आवेदन होने के कारण छूट प्रदान की जाएगी)

Rajasthan High Court Bharti Selection Process

Rajasthan high court 4th class vacancy के लिए चयन प्रक्रिया हेतु जानकारी –

  • लिखित परीक्षा – 85 अंक
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार) – 15 अंक
  • पूरी परीक्षा – 100 अंक

Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus

राजस्थान हाई कोर्ट 4th Grade सिलेबस 2025 के लिए पाठ्यक्रम –

विषय Total Question
हिन्दी 50 Q
अंग्रेजी 10 Q
राजस्थानी संस्कृति व बोलिया 25 Q
कुल अंक 85 Q (85 अंक)
इंटरव्यू 15 अंक
पूरी परीक्षा 85 + 15 = 100 अंक
  • प्रत्येक प्रश्न का अंकभार 1 अंक होगा ।
  • माइनस मारकिंग नहि होगी।
  • लिखित परीक्षा 85 अंक की और साक्षात्कार परीक्षा 15 अंक का होगा।
  • OMR बेस्ड परीक्षा का आयोजन होगा।
  • इंटरव्यू परीक्षा के लिए कुल भर्ती के 3 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा ।
  • न्यूनतम पासींग मार्क्स – लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 38 अंक लाने होंगे जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों को न्यूनतम 34 अंक लाने होंगे।
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों को मिलाकर अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45 अंक लाने होंगे जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों को न्यूनतम 40 अंक लाने होंगे भूतपूर्व सैनिकों की अनुपलब्धता के मामले में न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।

Important Date & Links

भर्ती का नाम Rajasthan High Court Peon Vacancy 2025
RHC 4th Grade Form Date 27 June – 26 July 2025
आवेदन करने का लिंक Click Here
Official Notification (अधिसूचना)Click Here
Official Website https://hcraj.nic.in
Join Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top