Rajasthan Diwas 30 March राजस्थान राज्य मे अति हर्ष के साथ मनाया जाता हैं! Rajasthan Diwas ‘Rajasthan Day’ के मनाने के पीछे कई ऐतिहासिक कारण हैं! जिसका उल्लेख हम इस आर्टिक्ल मे करेंगे! आज हम जानेंगे की राजस्थान दिवस कब और क्यों मनाया जाता हैं! 30 मार्च को Rajasthan Day के रूप मे मनाया जाता हैं!
Rajsthan Diwas kyu manaya jata hain
30 march rajasthan diwas के रूप मे मनाया जाने वाला एक राजस्थान राज्य का ऐतिहासिक पर्व हैं! क्योंकि इस दिन 30 march 1949 को राजस्थान की बड़ी रिहासते ( जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर बीकानेर) को राजस्थान मे विलय कर एक नए वृहत राजस्थान का नाम दिया गया था! व इस दिन राजस्थान के वीर पुरुषो व महिलाओ को उनके ऐतिहासिक कार्य व बलिदान को नमन किया जाता हैं! इसलिए इस दिन को राजस्थान दिवस मनाया जाता हैं!
राजस्थान दिवस की शुरुआत कब हुई
Rajasthan Diwas – 30 March 1949 को बड़ी रिहासत द्वारा विलीन होने पर एक नया राजस्थान का निर्माण हुआ! इसलिए इस दिन को rajasthan day के रूप मे मनाया गया!
राजस्थान की स्थापना कब हुई
राजस्थान की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई व इस दिन को राजस्थान दिवस ( rajasthan diwas 30 march ) के रूप मे ही मनाया जाता हैं!
राजस्थान की स्थापना किसने की
Rajasthan sthapna diwas 30 मार्च को ही की गयी! क्योंकि इस दिन कई बड़ी रिहासतो को एक करके राजस्थान को नया नाम दिया गया!
सरदार भाई पटेल द्वारा 14 जनवरी 1949 को उदयपुर मे इसके गठन की घोषणा कर दी गयी थी! इसके बाद बड़े रिहासतो के विद्वानों द्वारा उनकी सहमति से इसको एक गठित किया गया!
भारत सरकार द्वारा नए सिरे से राजस्थान की स्थापना करते हुए 30 मार्च को राजस्थान दिवस ( rajasthan day ) को राज पैलेस मे बड़ी धूम धाम से आयोजित किया गया व राजस्थान को एक नया राजप्रमुख सवाई मान सिँह को चुना गया!
आप सभी को Rajasthan Result की ओर से इस वीरो की धरती को नमन व सभी को हार्दिक शुभकामनायें! Happy ‘Rajasthan Day’
Rajasthan Diwas Question Answer
Q.1 राजस्थान की स्थापना कब हुई थी ?
राजस्थान की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई थी !
Q.2 राजस्थान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
राजस्थान दिवस ( Rajasthan Day ) हर साल 30 मार्च को मनाया जाता हैं ! क्योंकि इस दिन कई वृहत रियासतों का विलय हुआ था ! और नया नाम ” राजस्थान” दिया गया था !
Q.3 राजस्थान की स्थापना किसने की थी ?
राजस्थान की स्थापना भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल की अगुहाई मे सभी रिहसतो के विद्वानों की सहमति के साथ की गई !
Join Telegram | Join Now |
Homepage | click here |