NEET UG Dress Code 2022 – इसके बिना आप एग्जाम नहीं दे पाएंगे

NEET UG Dress Code 2022 – पूरे भारत मे आयोजित होने जा रही नीट यूजी 2022 की परीक्षा जो देश भर मे होने जा रही हैं ! जिसमे करीब 18 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे ! NEET UG Exam 2022 की परीक्षा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा 17 जुलाई को आयोजित होगी ! इसके लिए NEET Admit Card 2022 पहले ही जारी हो चुके हैं ! आपको नीचे हमारे द्वारा NEET UG dress Code for Female 2022 और NEET UG dress Code for Male 2022 के लिए कुवह जानकारी नीचे दी गई हैं !

NEET UG Dress Code 2022
NEET UG Dress Code 2022

NEET 2022 Latest News

NEET 2022 की परीक्षा के लिए पूरे देश मे 497 शहरों मे व देश के बाहर 14 शहरों मे आयोजित होगी ! इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को स्नातक के रूप मे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों मे एडमिशन दिया जाता हैं ! इसकी परीक्षा 17 जुलाई को दोपहर मे शुरू होगी ! आपको नीचे NEET Dress Code For Male & NEET Dress Code For Female के लियी जानकारी देने जा रहे हैं जो अभ्यर्थी व उनके माता – पिता दोनों के लिए आवश्यक हैं !

NEET UG Dress Code 2022 Male Candidate

Neet 2022 Male Candidate के लिए ड्रेस कोड का जानना बहुत आवश्यक हैं ! इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढे –

  • मौसम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं परंतु कुछ बातों का ध्यान रखना होगा !
  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को 2 घंटे पहले पहुचना होगा ! ताकि तलाशी समय पर हो सके !
  • पुरुष अभ्यर्थी को आदि आस्तीन की शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहनकर आना होगा !
  • पुरुष अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार की अंगूठी या ब्रासलेट या धार्मिक चीजों को पहन कर नहीं आना होगा !
  • यदि आप जूते पहन कर जाते हो तो आप उन्हे परीक्षा केंद्र के बाहर उतारे !
  • मेटल की वस्तुए का उपयोग नया करे !
  • अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का धूप का चश्मा , टोपी ,घड़ी , मान्य नहीं होगी !
  • बाढ़ जेसे हालात वाले इलाके से आने वाले अभ्यर्थी अपने माता – पिता की हाजिरी मे सेंटर पर समयानुसार पहुचे !

NEET UG Dress Code 2022 Female Candidate

NEET 2022 Female Candidate के लिए ड्रेस कोड का जानना बहुत आवश्यक हैं ! इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढे –

  • महिला अभ्यर्थी को खुली चप्पल और खुली एडी वाली स्लीपर पहन कर जाने के अनुमति होगी !
  • मौसाम के अनुकूल कपड़े पहन सकते हैं !
  • महिला अभ्यर्थी धर्म , परंपरा से जुड़े कपड़े व वस्तुए नया पहने !
  • महिला अभ्यर्थी सलवार कुर्ता , लेगी , टी -शर्ट व कुर्ता पहन सकती हैं ! जिसमे मेटल के बटन नया हो
  • महिला अभ्यर्थी हाई हिल वाले सेंडल का उपयोग नया करे !

जरूरी सूचना :-

  • हर परीक्षा केंद्रों पर एक प्रतिनिधि होगा जो प्रदेश के बाहर से प्रोफेसर कार्यरत होंगे !
  • दिल्ली शहर से सीधे ही मॉनिटरिंग होगी !
  • एक डिप्टी , एक एसआई, 3 कॉन्स्टेबल सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे !
  • अभ्यर्थियों को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाला यह एग्जाम के लिए 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा !
  • अभ्यर्थी एडमिट कार्ड व उस पर लगे होलोग्राम को एक बार जरूर देखें !
  • अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड पर पेरेंट्स के सिग्नेचर व नवीनतम फोटो साथ लाना होगा!
  • इसके साथ ही एक मूल प्रमाण पत्र – आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , बारहवीं कक्षा के अंक तालिका , इनमें से कोई एक अपने साथ मूल के रूप में ले जाना होगा !
  • अभ्यर्थियों को पेन परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा !
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज , केलकुलेटर , मोबाइल फोन , घड़ी , ब्लूटूथ , ले आना वर्जित है !
  • मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था सेंटर पर की गई है !

NEET UG Dress Code 2022 Important Link

Exam NameNEET UG 2022
Conducted ByNational Testing Agency
Exam Date17 July 2022
Admit Card DownloadClick here
Official Websitehttps://neet.nta.nic.in/
Join Telegram ChannelJoin Now
Home PageClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top