Reet 2022 First Shift News : Reet 2022 की आयोजित reet 2022 1st shift paper को लेकर राजस्थान मे तेज़ बारिश होने के कारण समय से नहीं पहुंच पाए, देर से पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी गई तो वह रोते व बिलखते हुए नजर आए!
आपको बता दें कि रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई से शुरू हो गया है! ऐसे में राजस्थान मे 1380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ! जिसमें पहली पारी 10:00 से 12:30 तक होगी ! व दूसरी पारी 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी! और परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा! पहली पारी में कई अभ्यर्थियों का पेपर छूटा तो वही बीकानेर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ कुछ संदिग्ध अभ्यर्थी को पकड़ा गया है जिन से पूछताछ अभी जारी है !
Reet 2022 First Shift Latest News
Reet 2022 First Shift News – रीट 2022 latest news सूत्रों के अनुसार बीकानेर जिले के जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं दो संदिग्ध अभ्यर्थी को प्रदीप व दिनेश चौधरी को कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्पाई कैमरा, ब्लूटूथ के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है! फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है!
राजस्थान प्रदेश में 1380 केंद्रों पर रीट भर्ती 2022 के लिए कुल 1380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं 30,000 से ज्यादा CCTV कैमरे का उपयोग इस भर्ती में नकल रोकने के लिए किया गया है! साथी हर परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मियों व दो महिला कर्मी व दो होमगार्ड रक्षा के लिए तैनात रहेंगे!
तेज बारिश होने के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचे तो उन्हें पेपर में बैठने से रोक दिया गया ऐसा करने पर कई अभ्यर्थी रोते हुए वापस गए तो कई अभ्यर्थी बिलखते हुए आंसू से परीक्षा केंद्र सुरक्षाकर्मी के सामने बिलखते नजर आये!
बिना reet dress code नहीं दिया गया परीक्षा केंद्र में प्रवेश! राजस्थान के कई परीक्षा केंद्रों में बिना ड्रेस कोड के अनुमति नहीं दी गई! परिचय केंद्रों पर मान्य ड्रेस कोड के साथ ही एंट्री जा रही हैं!
Reet 2022 First Shift News Links
Reet Dress Code 2022 ( रीट ड्रेस कोड 2022 ) – Click here
Reet Exam 2022 Guideline – Click here
Reet Admit Card 2022 – Click here
Reet 2022 Official Website – Click here