How To Download Digilocker Documents On Whatsapp – जी हा अब आपको अपने pan card , driving license other सरकारी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाने की आवश्यकता नहीं हैं ! अब अपने documents को digilocker whatsapp पर भी कर सकते हैं ! यह whatsapp द्वारा नया फीचर लॉन्च किया गया हैं !
आपको बता दे की PIB – Press Information Bureau के ट्वीट के बाद अब PAN card , driver’s licence को व्हाट्सप्प पर भी भारत के नागरिक द्वारा अब एक्सेस किया जा सकेगा ! केसे आपको digilocker whatsapp number के जरिए अपने सारे दस्तावेज को @mygovindia helpdesk se व्हाट्सप्प पर डाउनलोड कर सकते हैं !
What is Digi Locker ?
अब आप सोच रहे होंगे की digi locker हैं क्या तो इसका जवाब यहाँ पर हैं – Digilocker एक भारत सरकार द्वारा दी गई सुविधा हैं ! जहां आप अपने निजी दस्तावेज और सरकारी दस्तावेज को online सुरक्षित रखा जाता हैं ! सरकार द्वारा अब इसे पूरी तरह इसे मान्यता प्राप्त हैं ! इसकी उतनी ही वैल्यू हैं जितनी हार्डकोपी दस्तावेज की होती हैं ! इसके आने के बाद आपको अब अपने दस्तावेज को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी !
How to Use Digi Locker ? कैसे बनाए अपना नया Digilocker पर खाता
यहाँ हम आपको की digilocker new account कैसे बनाए –
- सबसे पहले आपको digilocker website / digilocker app को डाउनलोड करना होगा ! या वेबसाईट के माध्यम से भी sign up कर सकते हैं !
- उसके बाद आपको aadhar registered mobile no. के जरिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा !
- इसके बाद आपके पास आधार रेजीस्टर्ड मोबाईल न. पर otp आएगा ! जिसे डालकर आपको सबमिट करना होगा !
- इसके बाद आपको अपनी आधार डिटेल्स डालकर अपनी प्रोफाइल बना ले ताकि फ्यूचर मे आपको काम या सके !
- यदि आप पहले से आप के digilocker account हैं तो आप digilocker login with password का विकल्प चुन सकते हैं !
Digilocker Documents – इन दस्तावेज को कर सकेंगे व्हाट्सप्प पर डाउनलोड
आप digilocker पर digilocker whatsapp पर अब ये डॉक्युमेंट्स कर सकेंगे डाउनलोड –
- PAN Card
- Driving License
- CBSE Certificate
- Class X Marksheet
- Class XII Marksheet
- Vehicle RC
- Insurance Policy – Two Wheeler
- Life Insurance
- Non Life Insurance
How To Download Digilocker Documents On Whatsapp – पूरी प्रोसेस यहाँ पर
हम यहाँ पर आपको DIGILOCKER WHATSAPP NUMBER के जरिए Digilocker Documents Whatsapp पर भी डाउनलोड कर सकेंगे !
- सबसे पहले आपको @mygovindia helpdesk न. को अपने आधार मोबाईल न के माध्यम से “Namaste or Hi or Digilocker “ को लिखकर whatsapp नंबर “9013151515” पर मैसेज करना होगा !
- इसके बाद आपके जीतने भी डॉक्युमेंट्स आधार से जुड़े होंगे वो सब आपके सामने chatbot पर दिखेंगे ! जिन्हे आप आसानी से व्हाट्सप्प पर रख सकेंगे !
- अभी Hii Send करे – Click here
How To Download Digilocker Documents On Whatsapp – Important Links
Post Name | Digi Locker Uses |
Developed By | Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) India |
Download App | Click Here |
Website | Click here |
Digilocker Whatsapp No. | Send Hii Direct |
Join Telegram Channel | Join Now |
Home Page | Click here |