Rajasthan Patwari Bharti 2025 का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू

Rajasthan Patwari Bharti 2025 , RSMSSSB Patwari Vacancy 2025 , Rajasthan Patwari Notification 2025 , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आज राजस्थान पटवारी भर्ती की विज्ञप्ति ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दी गई है। RSSB Board द्वारा पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन को 2020 पदों पर जारी किया गया हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2025 से 23 मार्च 2025 तक किये जाएंगे। इस भर्ती से संबंधित जानकारी को यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan Patwari Bharti 2025

Rajasthan Patwari Bharti 2025 Important Details

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक की जाएगी।, यह भर्ती कुल 2020 पदों पर जारी की गई हैं, जिसमे से NTSP मे 1734 पद व TSP मे 287 पद रखे गए हैं।

Patwari Bharti Total Post 2020 Post
Patwari Form Date23 February -23 march 2025
Patwari Exam Date11 may 2025
Age Limit18-40 Years (As on 01.01.2026)
SalaryLevel Pay-5
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in

यहाँ से चेक करे – CET Result 2024

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Form Fees

राजस्थान पटवारी भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया हेतु आवेदन फोरम फीस को ONE TIME REGISTRATION – OTR के माध्यम से जमा किया जाएगा । OTR करने के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार होगा –

GEN / Creamy Layer Candidate600/-
ST / SC / EWS / OBC – Non- Creamy Layer Candidate400/-
अन्य (दिव्यागजन)400/-
सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थी400/-

RSMSSB Patwari Bharti 2025 Eligibility

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 की योग्यता के लिए समान पात्रता परीक्षा (CET) 2024 की पात्रता परीक्षा मे सफल अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन के लिए पात्र होंगे –

  • 1. अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • 2. मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्युटर क्षेत्र मे डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र हो ।
  • 3. देवनागरी लिपि मे लिखी हिन्दी लिखने व राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान ।
  • नोट : 1 -अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं उसके लिए अभ्यर्थी को मुख्य लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणीक योग्यता उत्तीर्ण करनी होगी
  • 2. ऑनलाइन आवेदन की शैक्षणिक योग्यता के सेक्शन में सैक्षणिक योग्यता स्नातक व कंप्यूटर योग्यता पर दस्तावेज अपलोड किये जाने आवश्यक हैं। यदि आप द्वारा वांछित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की जा चुकी है तो अंतिम वर्ष की अंकतालिका या किग्री या डिप्लोमा या प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना है। यदि अभ्यर्थी अंतिम वर्ष में प्रविष्ट हो रहा है तो पिछले वर्ष की अंकतालिका अपलोड करनी है। यदि संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है तो प्रवेश फीस की रसीद एवं यदि अभी प्रवेश भी नहीं लिया है तो इस आशय का नोटेरी से सत्यापित सपथ पत्र अपलोड किया जाना आवश्यक है कि वह परीक्षा से पूर्व अहर्ता हासिल कर लेगा। अस्पष्ट एवं टेढ़े-मेड़े, Blank एवं वाटरमार्क तथा ऑनलाइन वेब टूल का प्रयोग कर shrink किए गए स्पष्ट दस्तावेज मान्य नहीं किए जाएंगे और ऐसे अभ्यर्थी को अपात्र घोषित किया जा सकता है।

RSSB Patwari Bharti 2025 Exam Pattern

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 की परीक्षा स्कीम व पैटर्न के लिए आपको यहाँ पर जानकारी दी जा रही हैं –

विषय अंक भार (वेटेज)Number Of QuestionTotal Marks
जनरल साइंस , भारतीय इतिहास , भारतीय राजव्यवस्था और भारतीय भूगोल25%3876
राजस्थान : इतिहास , भूगोल ,राजव्यवस्था और कला व संस्कृति20%3060
सामान्य हिन्दी व अंग्रेजी15%2244
मानसिक योग्यता और बुद्धिमता , सामान्य अंकगणित दक्षता30%4590
बेसिक कंप्युटर10%1530
टोटल 100%150300
  • परीक्षा का कुल समय 3 घंटे का रहेगा, जिसमे केवल एक ही पेपर आयोजित होगा।
  • परीक्षा मे प्रश्न वैकल्पिक प्रकार के रहेंगे , जिसमे माइनस मार्किंग 1/3 रहेगी।

RSMSSB Patwari Syllabus 2025 को यहाँ से डाउनलोड करे – Click Here

How To Fill Patwari Bharti Exam Form 2025

  • सबसे पहले आपको SSO Portal –http://sso.rajasthan.gov.in/signin को ओपन करना होगा ।
  • उसके बाद आपको Recruitment Section मेनू मे जाना होगा ।
  • अब “Apply Online” पर क्लिक करे।
  • संबंधित पोस्ट के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करे ।
  • अब आपको SSO OTR के माधम से आवेदन कर संबंधित जानकारी को भरे।
  • मांगे गए डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे व फ़ोटो , साइन को सही साइज़ मे उपलोड करे।
  • उसके बाद आप जानकारी भरने के बाद फाइनल सबमिट करे।
  • प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास सेव रखे ।

Join Telegram Join Now

Important Links

Form Date23 February – 23 March 2025
Exam Date11 May 2025
Apply Now LinkClick Here
Patwari NotificationClick Here to Download
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top