REET Notification 2024 रीट पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी , परीक्षा फरवरी मे

REET Notification 2024 , Madhyamik Shiksha Board राजस्थान द्वारा रीट (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2024 के लिए पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। रीट पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से Reet official Website पर किए जाएंगे। REET 2024 Notification से जुड़ी सारी जानकारी के लिए आप यहाँ से देख सकते हैं।

REET Notification 2024

REET Form Date 2024

रीट पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दिनाक संबंधित जानकारी यहाँ से देखे –

REET Online Form Date16.12.2024
REET Online Form Last Date15.01.2025
REET Admit Card Download Date19.02.2025
REET Exam Date 202527 फरवरी 2025

REET Form Fees

रीट पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार रहेगा –

लेवल 1रुपये 550 /-
लेवल 2रुपये 550 /-
लेवल 1 व लेवल 2 के आवेदक हेतुरुपये 750 /-

REET 2024 Qualification

रीट पात्रता परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता इस प्रकार हैं :-

रीट लेवल 1 आवेदन करने के लिए पात्रता :

  • अभ्यर्थी का उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद प्रारम्भिक शिक्षा मे 2 वर्ष का डिप्लोमा मे उत्तीर्ण या अध्ययनरत या
  • अभ्यर्थी का उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद प्रारम्भिक शिक्षा मे 2 वर्ष का विशेष शिक्षा मे डिप्लोमा मे उत्तीर्ण या अध्ययनरत या
  • स्नातक या शिक्षा शास्त्र मे डिप्लोमा मे अध्ययनरत अभ्यर्थी

रीट लेवल 2 आवेदन करने के लिए पात्रता :

  • स्नातक और 2 वर्षीय शिक्षा मे डिप्लोमा उत्तीर्ण या अध्ययनरत या
  • स्नातक व बी.एड. डिग्री कोर्स मे उत्तीर्ण या अध्ययनरत या
  • स्नातक व विशेष शिक्षा मे बी.एड. डिग्री कोर्स मे उत्तीर्ण या अध्ययनरत या
  • उच्च माध्यमिक शिक्षा के बाद 4 वर्षीय बीए. बीएड या बीएसी बीएड मे उत्तीर्ण या अध्ययनरत

नोट : उपरोक्त योग्यताए अभ्यर्थी द्वारा राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सीधी भर्ती की अंतिम तिथि से पहले समस्त योग्यताए अर्जित कर ली हो , वो अभ्यर्थी पात्र होंगे।

REET Form Documents Required

REET Form Documents के लिए यहाँ पर आपको आवश्यक दस्तावेज की सूची दी जा रही हैं :

  • अभ्यर्थी अपनी निजी जानकारी को कक्षा 10वी की अंकतालिका के अनुसार भरे ।
  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • SSO ID
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाईल नंबर
  • फोटो व साइन

Join Telegram Join Now

REET New Syllabus Pattern

REET Level 1 New Syllabus Pattern

रीट लेवल वन परीक्षा पैटर्न व सिलेबस स्कीम की जानकारी को यहाँ से देखे :-

  • अधिकतम अंक – 150
  • कुल प्रश्न – 150
  • समय – 2.30
खंड सब्जेक्ट नाम अधिकतम अंक /प्रश्न
खण्ड-Iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ30
खण्ड-IIभाषा-I (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिन्धी/पञ्जाबी/गुजराती) – भाषा चयन आवेदन मे अंकित हो 30
खण्ड-IIIभाषा-II (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिन्धी/पञ्जाबी/गुजराती) – भाषा चयन आवेदन मे हो परंतु भाषा-I से अलग हो30
खण्ड-IVगणित30
खण्ड-Vपर्यायवरण अध्ययन30
  • “बाल विकास एवं शिक्षण विधियों प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोत्रिज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अनाकिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
  • भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है. किन्तु यह भाषा-1 के रूप में चयनित भाषा से मित्र होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • “गणित’ तथा ‘पर्यावरण अध्ययन’ विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेगे।
  • बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्‌यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा।
  • प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

REET Level 2 New Syllabus Pattern

रीट लेवल 2 परीक्षा पैटर्न व सिलेबस स्कीम की जानकारी को यहाँ से देखे :-

  • अधिकतम अंक – 150
  • कुल प्रश्न – 150
  • समय – 2.30
खंड सब्जेक्ट नाम अधिकतम अंक /प्रश्न
खण्ड-Iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ30
खण्ड-IIभाषा-I (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिन्धी/पञ्जाबी/गुजराती) – भाषा चयन आवेदन मे अंकित हो 30
खण्ड-IIIभाषा-II (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत/सिन्धी/पञ्जाबी/गुजराती) – भाषा चयन आवेदन मे हो परंतु भाषा-I से अलग हो30
खण्ड-IV
गणित व साइंस के शिक्षक हेतुगणित व विज्ञान विषय60
सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतुसामाजिक अध्ययन विषय60
अन्य विषय के शिक्षक हेतुसाइंस-मैथ्स या सामाजिक विषय मे से एक60
  • “बाल विकास एवं शिक्षण विधियों प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोत्रिज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अनाकिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • भाषा-I के प्रश्न पत्र में आवेदन भरते समय अंकित भाषा से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
  • भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है. किन्तु यह भाषा-1 के रूप में चयनित भाषा से मित्र होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • “गणित’ तथा ‘पर्यावरण अध्ययन’ विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेगे।
  • कक्षा 6 से 8 तक के ‘गणित एवं विज्ञान’ विषय में समान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा ‘सामाजिक अध्ययन’ विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रमानुसार पूछे जायेंगे।
  • बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम एवं विषय-वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा।
  • प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोडकर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

REET2025 New Syllabus – यहाँ से डाउनलोड करे

How To Fill REET Form 2024

REET2025 मे आयोजित होने जा रही पात्रता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश –

  • सबसे पहले आपको REET Official Website – reet2024.co.in को ओपन करे
  • उसके बाद REET Vigypti 2024 को ध्यानपूर्वक पढे
  • अब आपको चालान भरना होगा , उसके बाद आवेदन करे
  • अब आप दिए गए Fill Application Form पर क्लिक करे
  • आवेदन पत्र मे पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे
  • आवेदन पत्र मे भरी जानकारी को फाइनल सबमिट से पहले चेक करे और बाद मे सबमिट करे ।
  • अब भरे हुए आवेदन पत्र को प्रिन्ट आउट करवाकर अपने पास सेव रखे ।

Important Links

REET Form Date16.12.2024 से 15 जनवरी 2025 तक
REET Exam Date27 फरवरी 2025
REET Apply Online LinkClick Here
REET Notification PdfDownload
REET Official Websitehttps://reet2024.co.in

2 thoughts on “REET Notification 2024 रीट पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी , परीक्षा फरवरी मे”

  1. Pingback: RPSC 2nd Grade Teacher Vacancy 2024 सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी - Rajasthan Education News

  2. Pingback: Rajasthan Roadways Conductor Vacancy 2024 राजस्थान रोडवेज मे निकली भर्ती आवेदन यहाँ से शूरु - Rajasthan Education News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top